रुडकी, मई 16 -- लंबे समय से बीमार चल रही मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी की बमग 82 वर्षीय सीता देवी का शुक्रवार को निधन हो गया। जिसके चलते शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय बंद रहा। दोपहर के समय निगम परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जहां मुख्य नगर आयुक्त की मां को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा के दौरान मेयर अनीता देवी अग्रवाल, ललित मोहन अग्रवाल, पार्षद चारु चंद्र, रमेश जोशी, पंकज सतीजा, शगुन शर्मा, प्रमोद पाल, ओएस शैलेंद्र रावत, मोहम्मद कय्यूम, मोहन सिंह, राजीव भटनागर, गिरिश सेमवाल, गुरदयाल सिंह, सुधीर त्यागी, श्वेता, प्रेमलाल शर्मा, अनूज शर्मा, सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...