प्रयागराज, अप्रैल 26 -- मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) इलाहाबाद के रोटरैक्ट क्लब की ओर से हेल्थ सेंटर में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. ज्योत्सना सिन्हा, प्रो. पीतम सिंह, समिति सदस्य डॉ. पारुल कटियार और प्रो. बसंत कुमार के मार्गदर्शन में इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन ब्लड बैंक के सहयोग शिविर लगाई गई। प्रो. विनय कुमार श्रीवास्तव ने युवाओं में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को बढ़ावा देने के लिए रोटरैक्ट क्लब के प्रयासों की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...