प्रयागराज, जुलाई 1 -- प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार अभियांत्रिकी विभाग के शिक्षकों और स्टाफ पर मानसिक उत्पीड़न और कपड़े उतरवाकर अपमान का आरोप लगाने वाले एमटेक छात्र को परिजन सोमवार को घर लेकर चले गए। संस्थान प्रशासन ने इस मामले की जांच के लिए कमेठी गठित की है, जो मंगलवार को अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है। इसके बाद संस्थान प्रशासन आगे की कार्रवाई कर सकता है। शिवकुटी थाना प्रभारी रुकमपाल सिंह ने बताया कि छात्र की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम पूछताछ के लिए कैंपस में गई थी। जहां छात्र के अवसादग्रस्त होने की जानकारी मिली। छात्र के परिजनों से भी बातचीत की गई है। परिजन सोमवार को उसे अपने साथ लेकर घर चले गए है।

हिंदी हिन्दुस...