प्रयागराज, मई 6 -- एमएनएनआईटी के नवाचार एवं इनक्यूबेशन हब फाउंडेशन और वाधवानी फाउंडेशन के बीच मंगलवार को एमओयू हुआ। हब के सीईओ डॉ. संजय कुमार ने कहा कि यह साझेदारी हमारे स्टार्टअप्स को केवल मार्गदर्शन ही नहीं, बल्कि एक ठोस मंच भी प्रदान करती है जहां वे विचार से व्यावसायिक सफलता तक की यात्रा तय कर सकते हैं। वाधवानी फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संस्था है जो नवाचार, कौशल विकास और उद्यमिता को बढ़ावा देकर विकासशील देशों में रोजगार सृजन को गति देने के लिए कार्यरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...