मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर। एमएड के नये सत्र में 27 नवंबर से पांच दिसंबर तक दाखिला लिया जायेगा। इसके लिए परीक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है। परीक्षा विभाग ने एमएड प्रवेश परीक्षा में पास छात्रों की सूची तीनों कॉलेजों को भेज दी है। बीआरएबीयू में एमएड की पढ़ाई तीन कॉलेज में होती है। एमएड में 150 सीट पर दाखिला लिया जाना है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि काउंसिलिंग के समय छात्रों को प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड, बीएड का रिजल्ट, एमएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट लेकर जाना होगा। इसके साथ ही चार वर्षीय बीएड की काउंसिलिंग भी बुधवार से एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...