बरेली, सितम्बर 21 -- बरेली कॉलेज के एमएड विभाग में पीजी फोरम द्वारा सत्र 2024-25 के विद्यार्थियों के लिए वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह सुस्मृतिम का आयोजन शनिवार को हुआ। शुभारंभ प्राचार्य प्रो. ओपी राय, प्रो. एपी सिंह निदेशक स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम, चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजेंद्र सिंह, डीएसडब्लू डॉ. बीनम सक्सेना, मीडिया प्रभारी प्रो. एसी त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलन करके किया। कार्यक्रम में एमएड प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। 2025 में विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में कॉलेज टॉपर एमएड द्वितीय वर्ष की राशि मिश्रा, प्रथम वर्ष की फलक मिर्जा को भी सम्मानित किया। 2025 की नेट जेआरएफ उत्तीर्ण छात्रा वंदना गौतम, मीनाक्षी सिंह, अपूर्वा सिंह, श्वेता सक्सेना को सम्मानित किया गया। विभाग प्र...