सीवान, सितम्बर 25 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाना की डायल 112 आपातकालीन सेवा वाहन विगत एक सप्ताह से खराब है। जिससे क्षेत्र के लोगों को आपात स्थिति में किसी मामले में मदद पाने में गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना, सड़क दुर्घटना या अन्य आपातकालीन स्थिति में लोगों को तत्काल सहायता नहीं मिल पा रही है। इस संबंध में एमएच नगर थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि डायल 112 वाहन में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिस कारण उसे सेवा से हटाकर लाइन में खड़ा कर दिया गया है। वाहन की मरम्मत का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा और सेवा के लिए पुनः बहाल किया जाएगा। वही गांव के प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि डायल 112 एक महत्वपूर्ण सेवा है, जो आपातकालीन हालात में तुरंत राहत पहुंचाने का कार्य करती है। ऐसे में वा...