रिषिकेष, नवम्बर 14 -- ओंकारानन्द सरस्वती निलायम प्रांगण में चार दिवसीय 16वीं अंतर विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले दिन प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में एमएएमएस ने डीबीआईएस को 25-16, 25-23 से हराया। शुक्रवार को मुनिकीरेती स्थित ओंकारानन्द सरस्वती निलायम प्रांगण में चार दिवसीय 16वीं अन्तर्विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्रनगर दीप्ति रावत और प्रबंध समिति के सचिव मुनीश अग्निहोत्री ने किया। पहला मुकाबला बालक वर्ग में डीबीआईएस स्कूल एवं एमएएमएस के बीच खेला गया। जिसमें एमएएमएस ने डीबीआईएस को 25-16, 25-23 से हराया। दूसरा मैच रेडफोर्ट तथा ऋशिकेश पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें ऋषिकेश पब्लिक स्कूल ने रेडफोर्ट स्कूल को 25-22, 25-14 से हराया। तीसरे मैच में चाल्स विन विद्यालय न...