अलीगढ़, नवम्बर 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन की अलीगढ़ इकाई के पदाधिकारी व सदस्यों ने अधिकारों को लेकर आवाज उठाई। सोमवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित 29 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों के अधिकारों, सुरक्षा और सामाजिक लाभों को लेकर लंबे समय से लंबित मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया। राज्य कमेटी के कोषाध्यक्ष बलबीर सिंह ने बताया कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव पूरे देश में जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करते हैं और जन स्वास्थ्य सेवा की अहम कड़ी हैं। इसके बावजूद उन्हें औद्योगिक श्रमिक का दर्जा, तय कार्य समय, नौकरी सुरक्षा और ईपीएफ, पेंशन, मातृत्व-पितृत्व लाभ जैसी बुनियादी सुविधाएं अब तक नहीं मिल सकी हैं। संगठन ने मांग ...