दरभंगा, अप्रैल 27 -- दरभंगा। मिथिला स्टूडेंट यूनियन की ओर से एमआरएम कॉलेज में सोमवार को प्रदर्शन किया जाएगा। विवि संयोजक अमन सक्सेना सहित संगठन के सदस्यों ने कहा कि एमआरएम कॉलेज मिथिला विश्वविद्यालय के सबसे नजदीकी कॉलेज में से एक है, बावजूद यहां छात्र सुविधा का घोर अभाव है। उन्होंने कहा कि संगठन 12 सूत्री मांगों को लेकर यह आंदोलन कर रहा है। रिक्त पदों पर शिक्षकों की बहाली, कॉलेज में ई-लाइब्रेरी, आधुनिक लैबोरेट्री, कैंटीन, साइकिल स्टैंड, कंप्यूटर कक्ष, रीडिंग रूम, जीरो नामांकन शुल्क, महिला सुरक्षा बलों की तैनाती, मिथिलाक्षर में कॉलेज का नाम लिखने आदि मांगें शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...