पलामू, नवम्बर 12 -- मेदिनीनगर। एमआरएमसीएच में जन्म एवम मृत्य पंजीकरण से संबंधित कार्य कर रहे अलका कुमारी एवं आदित्य कुमार को बुधवार को विरमित कर दिया गया है। अधीक्षक डॉ अजय कुमार ने जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर दोनों को विरमित कर दिया है। जांच टीम ने दोनों को प्रमाणपत्र बनाने में प्रावधान का पालन नहीं करने का दोषी बताया है। दोनों अब सिविल सर्जन कार्यालय में योगदान देंगे। गौरतलब है कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय रांची से प्राप्त पत्र के आलोक में इसके सत्यापन के लिए एमआरएमसीएच में एक टीम गठित किया। टीम गठित होने के पश्चात प्रतिवेदन प्राप्त होने तक कार्यालय में कार्यरत दोनों कर्मियों को जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण कार्यालय से हटाकर निबंधन ऑफिस में प्रतिनियुक्त कर दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...