पलामू, दिसम्बर 11 -- मेदिनीनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-मेदिनीनगर सदर की प्रभारी डॉ सीमा अब प्रत्येक सप्ताह केवल मंगलवार को एमआरएमसीएच में मरीजों का ईलाज करेगी। एमआरएमसीएच के स्त्री एवं प्रसूत विभाग में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को देखते हुए उनकी नियुक्ति की गई है। अब वे नियमित रूप से मंगलवार के ओपीडी में एमआरएमसीएच में मौजूद रहेगी। डॉ सीमा ने कहा कि मरीजों का बेहतर ईलाज करना उनकी प्राथमिकता होगी। उनका प्रयास है कि अस्पताल में ड्यूटी के दौरान उनके अनुभव को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...