पलामू, नवम्बर 25 -- मेदिनीनगर। पलामू मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रतिनियुक्त 4 जूनियर रेजिडेंट को ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने के कारण अस्पताल सुप्रिटेंडेंट डॉ अजय कुमार ने शोकॉज जारी किया है। अनुपस्थित रहने वालों में डॉ आकाशदीप, डॉ सोलना कुमारी, डॉ एहसान आलम एवं डॉ शाहिद शाहनवाज शामिल है। एमआरएमसीएच अनुशासन कमेटी के तीन सदस्यीय टीम ने बताया कि ऑन ड्यूटी अनुपस्थित पाए जाने पर उनको शोकॉज किया गया है। जांच कमेटी का गठन कर पूरे मामले की जांच किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...