पलामू, मार्च 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) में नए अधीक्षक डॉ अजय कुमार ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने कहा कि एमआरएमसीएच को अधिकतम स्तर तक दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता होगी ताकि जिले के मरीजों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। साथ ही चालू हो चुके या प्रस्तावित प्रोजेक्ट को गति देकर आम जनता के हित में सभी कार्य तय समयावधि में पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। अभी कुछ दिन विद्यमान चुनौतियों और स्थितियों को समझेंगे फिर जनता को बेहतर ईलाज सुविधा देने का प्रयास करेंगे। कार्यभार सौंपने के बाद पूर्व अधीक्षक डॉ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि लगभग 6 महीने के कार्यकाल में उन्होंने एमआरएमसीएच को दुरुस्त करने का हरसंभव प्रयास किया। कुछ कार्य यथा मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, अत्याधुनिक आईसीयू ...