मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 11 -- गुरुवार को ढाकन चौक स्थित एमआरएफ सेंटर पर पहुंचे नगर पालिका ईओ का घेराव कर मोहल्ले वासियों ने हंगामा किया। लोगों ने मोहल्ले में लगाए गए सेंटर से होने वाली परेशानी के बारे में बताते हुए कहा कि इसको बंद कर दूसरी जगह पर लगाया जाए। घंटों चले हंगामे के बाद अधिकारी ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। नगर पालिका ने ढाकन चौक पर मैटेरियल रिकवरी फैसेलिटी सैंटर लगाया हुआ है, जिस पर नगर से निकलने वाले सूखे कूड़े को साफ कर उनको पैक किया जाता है। सेंटर पर तीन मशीनें लगाई गई है। गुरुवार को नगर पालिका ईओ राजीव कुमार सेंटर पर पहुंचे तो वहां रहने वाले लोगों ने उनका घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि मशीनें चलने व गंदगी के चलते रात के समय बच्चे तक नहीं सो पा रहे हैं। कई बच्चे बीमारी की चपेट में आ गए हैं। कहा क...