सिद्धार्थ, मार्च 1 -- सिद्धार्थनगर। डीएम डॉ. राजागणपति आर ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में पौधरोपण, जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति की बैठक की। डीएम ने नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी को एमआरएफ सेंटर क्रियाशील कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जहां पर भूमि चिन्हित नहीं है वहां पर भूमि चिन्हित कराकर क्रियाशील कराएं। डीएम ने सभी सरकारी/प्राइवेट अस्पतालों का पंजीकरण प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड पर कराने का निर्देश दिया। जिनका प्रमाणपत्र नहीं है उनको नोटिस देने का निर्देश दिया। सभी अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि कूड़ा निस्तारण कराएं। डीएम ने निर्देशित किया कि खनन कार्य के लिए जो पट्टा दिया जाए उसके लिए वन विभाग से एनओसी लेना अनिवार्य है। पौधरोपण के लिए सभी विभाग अपनी कार्य योजना बनाकर वन विभाग को उपलब्ध करा दें। इस अवसर पर पीडी नागेन्...