प्रयागराज, अक्टूबर 25 -- प्रयागराज। नई छावनी के सदर बाजार स्थित मार्ग किनारे कूड़े का ढेर इसके आसपास रहने वालों के लिए मुसीबत बन गया है। नगर निगम के मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर कूड़े से पट गया है। अब नगर निगम के वाहन सेंटर के बाहर कूड़ा डंप कर रहे हैं। नगर निगम ने रक्षा भूमि पर कूड़ा छांटने के लिए एमआरएफ सेंटर बनाया। कुछ दिन पहले तक सेंटर पर हर तरह का कूड़ा अलग किया जाता था। इसके आसपास रहने वालों की माने तो सेंटर पर कूड़ा छांटने का काम कई दिन से बंद है। छंटनी नहीं होने के चलते सेंटर से कूड़ा हटाया भी नहीं जा रहा है। टीनशेड के घेरे में एमआरएफ सेंटर कूड़े से पट गया तो नगर निगम की गाड़ियों से आ रहा कूड़ा बाहर एकत्र किया जाने लगा। सेंटर के बाहर लग रहे कूड़े के ढेर की बदबू से सांस लेना मुश्किल कर दिया। छावनी बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष...