हमीरपुर, नवम्बर 24 -- हमीरपुर, संवाददाता। आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के बाद से सदर नगर पालिका में एमआरएफ सेंटर के पास डॉग शेल्टर बनाने को लेकर जगह चिन्हित की गई है। हालांकि अभी इसे फाइनल नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि डॉग शेल्टर यहीं बनाया जाए। जहां आवारा कुत्तों को रखने के साथ ही उनका बधियाकरण किया जाएगा। उधर, जनपद की अन्य नगर पालिका और पंचायतों में अभी तक डॉग शेल्टर बनाने को लेकर किसी किस्म की कोई तेजी या दिलचस्पी नहीं दिखाई दे रही है। जिसकी वजह से सड़कों पर आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। सदर नगर पालिका का सिटी फॉरेस्ट इलाके में एमआरएफ सेंटर है। जहां कूड़े का निस्तारण होता है। इसी सेंटर के आसपास नगर पालिका डॉग शेल्टर बनाने की तैयारी में है। शेल्टर बनाने के लिए आधा से लेकर एक बीघा के आसपास जमीन की आवश्यकता है ...