किशनगंज, मई 23 -- किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज शहर के कलटेक्स चौक के पास जैन टायर हाउस एमआरएफ शोरुम में बुधवार की रात भीषण चोरी की घटना घटी। बदमाशों ने जैन टायर हाउस एमआरएफ शोरुम के गल्ले से करीब 5 लाख 80 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली। इसके अलावा टायर और ट्यूब की चोरी की है। स्टॉक मिलान के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा की कितने सामानों की चोरी हुई। किशनगंज सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि मामले में आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है। जैन टायर हाउस एमआरएफ शोरुम के संचालक संजय कुमार जैन ने घटना की सूचना गुरुवार को किशनगंज सदर थाना की पुलिस को दी है। शोरुम संचालक संजय कुमार जैन ने बताया कि बदमाश शोरुम के पीछे की खिड़की का ग्रिल काटकर दरवाजे से अंदर प्रवेश किए थे। शोरूम संचालक जब गुरुवार की सुबह शोरुम पहुंचे तो उन्हें कुछ आशंका हुई। पीछे द...