लखनऊ, फरवरी 19 -- लोहिया संस्थान में एक सप्ताह से एक एमआरआई मशीन खराब लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। कहीं एमआरआई मशीन खराब तो कहीं डॉक्टरों की कमी। नतीजतन मरीजों को जांच कराने में अड़चन आ रही है। लोहिया संस्थान में दो में एक मशीन खराब हो गई है। चक गंजरिया स्थित सुपर स्पेशियालिटी संस्थान में रेडियोलॉजिस्ट की कमी से जांच में संकट आ रहा है। लोहिया संस्थान में दो एमआरआई मशीन लगी हैं। इनमें से रेडिएशन आंकोलॉजी भवन में लगी मशीन बीते करीब एक सप्ताह से खराब है। जबकि हॉस्पिटल ब्लॉक में मशीन का संचालन हो रहा है। प्रतिदिन 20 से अधिक मरीजों की जांच हो रही है। जबकि प्रतिदिन 40 से 50 मरीजों को एमआरआई जांच की सलाह दी जा रही है। मशीन खराब होने से जांच का दबाव दूसरी पर मशीन पर है। एक मरीज की जांच में आधे से एक घंटे लगते हैं। बाकी मरीजों को जांच के बजाए तारीख दी ...