नोएडा, जुलाई 6 -- आरोपी कंपनी में प्रमोटर और कमीशन एजेंट था इसके बैंक खातों में भी आई थी ठगी की रकम नोएडा, संवाददाता। बाइक बोट घोटाले की तरह हुए एमआईपी बाइक घोटाले में आरोपी प्रमोटर को सेक्टर-58 पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लंबे समय से फरार चल था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधिकारियों ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जिला जिला फतेहपुर के गांव कोडा जहानाबाद निवासी राजेंस सिंह के रूप में हुई। वह वर्तमान में सेक्टर-68ए स्थित गढ़ी चौखंडी गांव में रह रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपियों के गिरोह ने मैपल इनोवेटिव प्रमोटर्स बाइक कैप्स के नाम से एक कंपनी बनाई थी। इसमें एक बाइक लगाने के लिए लोगों से 62 हजार 100 रुपये जमा करवाए जाते थे। आरोपी राजेंद्र भी कंपनी में प्रमोट...