मुजफ्फरपुर, अगस्त 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी ने इस वर्ष 39 छात्रों ने नामांकन रद्द कराये हैं। ये छात्र मनचाहा ब्रांच नहीं मिलने के कारण दूसरे कॉलेजों में चले गये। एमआईटी में इस वर्ष 537 सीटों के मुकाबले 425 दाखिले हो चुके हैं। शुक्रवार से बीसीईसीई के तहत फिर से दाखिले शुरू होने हैं। शनिवार तक दाखिला लिया जायेगा। इसके बाद फार्मेसी में 30 अगस्त से 1 सितंबर तक दाखिले लिये जायेंगे। एमआईटी में अबतक सिविल ब्रांच जेइई में 62, मैकेनिकल में 57, इलेक्ट्रिकल में 62, ईसीई में 61, कंप्यूटर साइंस में 61, आईटी में 61, बायोमेडिकल रोबोट में 43, केमिकल इंजीनियरिंग में 24, लेदर टेक्नोलॉजी में 21 छात्रों ने दाखिले लिये हैं। लैटरल इंट्री से होनेवाले दाखिले में सिविल में 11, मैकेनिकल में 8, इलेक्ट्रिकल में 8, ईसीई में 8, सीएसई में 5, आईटी में 9...