मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, वसं। एमआईटी में स्पोर्ट्स मीट की तैयारी जोरशोर से चल रही है। 9 से 12 जनवरी तक आयोजन होगा। एमआईटी प्रबंधन ने सभी विभागाध्यक्षों को आदेशित किया है कि अपने अधीनस्थ विभाग के छात्र-छात्राओं को इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रेरित करें। इस इवेंट्स को आर्गेनाइज करने के लिए थर्ड ईयर (बैच 2023) के छात्र-छात्राओं में से को-ऑर्डिनेटर, सेकेंड ईयर (बैच 2024) से सब को-ऑर्डिनेटर व फर्स्ट ईयर (बैच 2025) से मेंबर के लिए भी इच्छुकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऑनलाइन फार्म भरने की आखिरी तारीख 22 दिसंबर है। प्रबंधन ने कहा है कि इच्छुक विद्यार्थियों को इस स्पोर्ट्स इवेंट्स के ऑर्गनाइजेशन और मैनेजमेंट में अपना योगदान देना चाहिए। कैंडिडेट्स में लीडरशिप क्वालिटी, टीमवर्क, स्पोर्ट्स में गहरी दिलचस्पी और स्टूडेंट एंगेजम...