मुजफ्फरपुर, अप्रैल 18 -- मुजफ्फरपुर। एमआईटी की चाहरदीवारी को सुरक्षा दृष्टिकोष से ऊंचा किया जाएगा। इसपर 11.32 लाख रुपये की लागत आएगी। इस कार्य को एक महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। कॉलेज की ओर से इसका प्रस्ताव भेजा गया था। इसपर संज्ञान लेते हुए विभाग ने प्रक्रिया शुरू की है। इधर, कॉलेज के फॉर्मेसी विभाग के जर्जर भवन की मरम्मत की जाएगी। इसको लेकर भवन निर्माण विभाग की ओर से प्रक्रिया शुरू की गई है। मरम्मत का कार्य 15 दिनों के भीतर पूरा कर लेना है। इसपर 5.78 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...