मुजफ्फरपुर, मई 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में फिर छात्रों के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने इसकी रिपोर्ट एमआईटी को भेजी है। एआईसीटीई के पोर्टल पर रैगिंग से पीड़ित छात्रों ने शिकायत की है। एआईसीटीई ने एमआईट को भेजी जानकारी में कहा है कि कॉलेज में कुछ छात्रों के साथ रैगिंग हुई है। हालांकि, छात्रों के नाम और विभाग गोपनीय रखे गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि छात्रों के साथ रैगिंग में मारपीट की गई है। एमआईटी के प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि इस मामले को अनुशासन समिति में भेज दिया गया है। वहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, रैगिंग का मामला सामने आने के बाद एमआईटी ने शुक्रवार को एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई है। इस कमेटी में प्राचार्य सहित एंटी...