मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मुजफ्फरपुर। एमआईटी में दूसरे राउंड में गुरुवार तक 105 छात्रों के दाखिले हो चुके थे। एमआईटी के रजिस्ट्रार डॉ. रजनीश कुमार ने बताया कि दूसरे राउंड का दाखिला बुधवार से शुरू हुआ है। पहले राउंड में 182 छात्रों ने दाखिला लिया था। पहले और दूसरे राउंड के दूसरे दिन तक 386 छात्रों ने दाखिला ले लिया है। एमआईटी में शुक्रवार तक दूसरे राउंड का दाखिला लिया जायेगा। अबतक सिविल इंजीनियरिंग में 59, ईसीई में 51, इलेक्ट्रिकल में 52, आईटी में 54, केमिकल टेक्नोलॉजी में 12, मैकनिकल में 49, बायोमेडिकल रोबोटिक्स में 32, कंप्यूटर साइंस में 57, केमिकल इंजीनियरिंग में 20 छात्रों ने दाखिला लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...