मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी के तीन विभागों मैकेनिकल, लेदर और इलेक्ट्रिकल में एनबीए (नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडेशन) से मान्यता लेने की तैयारी चल रही है। इसके लिए सारे दस्तावेज तैयार किये जा रहे हैं। एनबीए की तैयारी करा रहे एमआईटी के मैकेनिकल विभाग के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उम्मीद है कि तीनों ब्रांच को एनबीए से मान्यता मिल जायेगी। एमआईटी में इससे पहले सिविल विभाग को एनबीए की मान्यता मिली थी, लेकिन अब वह खत्म हो गई है। एनबीए के मानक पूरा नहीं करने पर मान्यता खत्म कर दी गई थी। सिविल विभाग में अभी एक भी एसोसिएट प्रोफेसर या प्रोफेसर नहीं हैं। एआईसीटीई और विज्ञान-प्रौद्योगिकी विभाग ने सभी कॉलेजों को एनबीए की मान्यता लेने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...