मुजफ्फरपुर, जून 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर प्रौद्योगिकी संस्थान के यांत्रिकी विभाग द्वारा तृतीय सेमेस्टर के छात्रों के लिए बुधवार को विशेष थ्रीडी प्रिंटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण एडवांस मैन्युफैक्चरिंग प्रयोगशाला में संचालित हुआ। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को उन्नत मैन्युफैक्चरिंग तकनीकों से अवगत कराना था, ताकि वे आधुनिक औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुरूप दक्ष और प्रतिस्पर्धी बन सकें। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को थ्रीडी प्रिंटिंग की मूलभूत अवधारणाओं से लेकर व्यावहारिक अनुप्रयोगों तक का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यांत्रिकी विभाग के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह का प्रशिक्षण छात्रों की कार्यकुशलता और आत्मविश्वास में वृद्धि करता है। यह पहल स्किल इंडिया और मेक इन इंडिया जैसे र...