मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, वसं। तिरहुत प्रमंडल स्तरीय अंतर महाविद्यालय खेल महोत्सव उमंग-2026 का आयोजन शुक्रवार से एमआईटी परिसर में होगा। खेल महोत्सव के अंतर्गत प्रमुख रूप से क्रिकेट और वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं होंगी। क्रिकेट में एमआईटी मुजफ्फरपुर समेत मोतिहारी, वैशाली, पश्चिम चंपारण, शिवहर एवं सीतामढ़ी की टीमें शिरकत करेंगी। आयोजन समिति के अनुसार क्रिकेट के मुकाबले 16 से 19 जनवरी तक खेले जाएंगे। प्रारंभिक दौर के मैच 12-12 ओवर के होंगे। फाइनल मुकाबला 15 ओवर का खेला जाएगा। एमआईटी के डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 19 को प्रमंडलीय आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह के हाथों समापन समारोह होगा। उमंग-2026 की खास बात यह है कि इसमें छात्रों के साथ-साथ फैकल्टी क्रिकेट मैच भी खेले जाएंगे। फैकल्टी वर्ग का फाइनल 19 जनवरी को प्रस्तावित है। वॉलीबॉल...