मुजफ्फरपुर, अगस्त 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में चल रहे इंडक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत गुरुवार को एनपीटीईएल और स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। सत्र का संचालन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. आशीष कुमार ने किया। इस अवसर पर एनपीटीईएल के शाखा समन्वयक प्रो. इरफान हैदर (मैकेनिकल इंजीनियरिंग), प्रो. मिथिलेश कुमार राय (लेदर टेक्नोलॉजी) तथा प्रो. उमर फारूक ने छात्रों की शंकाओं का समाधान करते हुए क्रमशः सकारात्मक सोच, अतिरिक्त अधिगम एवं ई-यंत्रा पहल के महत्व पर प्रकाश डाला। खेल प्रभारी डॉ. रवि कुमार ने जीवन में खेल और स्वास्थ्य के महत्व पर छात्रों को प्रेरित किया। सत्र के दौरान संस्थान की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला गया। अबतक एमआईटी के विद्यार्थियों ने एनपीटीईएल में 17 स्टार और 278 ट...