मुजफ्फरपुर, अप्रैल 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में शुक्रवार को इंडस्ट्री इंस्टिट्यूट मीट का आयोजन होगा। इसमें तिरहुत प्रमंडल के सभी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों के विद्यार्थी शामिल होंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य उद्योग-संस्थान के बीच सहयोग को बढ़ावा देना, शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटना तथा यह सुनिश्चित करना कि छात्र कार्यबल के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान से सुसज्जित हों। इससे आर्थिक और सामाजिक विकास में योगदान मिल सकेगा। इसमें विज्ञान, प्रौद्योगिकी व तकीनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुमित सिंह के साथ विभाग की सचिव डॉ. प्रतिमा एस, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त सरवनन एम शामिल होंगे। एमआईटी के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार झा ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा।

हिंदी हिन्दुस्...