मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। उद्योग विभाग की ओर से मुजफ्फरपुर प्रौद्योगिकी संस्थान (एमआईटी) के सभाकक्ष में सोमवार को आइडिया फेस्टिवल 2025 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में तिरहुत के प्रमंडलीय आयुक्त राजकुमार शामिल हुए। जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक अभिलाषा भारती ने कार्यक्रम की रूपरेखा से सभी को अवगत कराया। एमआईटी कॉलेज के प्राचार्य एमके झा ने स्टार्टअप सेल द्वारा किये गये कार्यों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। आयुक्त राजकुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को आइडियाज को स्टार्टअप के रूप बदलने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही सात स्टार्टअप को प्रोत्साहन के रूप में सांकेतिक चेक प्रदान किया गया। आयुक्त ने प्रदर्शनी का किया निरीक्षण : आइडिया फेस्टिवल 2025 के अंतर्गत उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं यथा बिहार स्ट...