मुजफ्फरपुर, अप्रैल 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। एमआईटी मुजफ्फरपुर में अगले महीने टेकफेस्ट टेक्मिति-2025 का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर कॉलेज के स्तर से तैयारियां शुरू हो गई है। टेकफेस्ट को सफल बनाने के लिए अलग-अलग आयोजन समितियों का गठन किया जाएगा। प्रदेशभर के कॉलेजों को आमंत्रण भेजा जाएगा। कोडिंग, रोबोवार, ड्रोन टेक्निक, आरसी प्लेन समेत 20 से अधिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थी अपनी तकनीक और प्रतिभा दिखाएंगे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एमके झा ने बताया कि प्रदेशभर में इस टेकफेस्ट की चर्चा बीते वर्षों में रही है। विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों से आनेवाले विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में अपनी छाप छोड़ी है। ऐसे में इसबार 50 से अधिक कॉलेजों की टीम के भाग लेने की उम्मीद है। कॉलेजों को इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा जाएगा। आयोजन...