मुजफ्फरपुर, अप्रैल 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददता। एमआईटी अपना नया प्रोडक्ट क्लीनिंग रोबोट बाजार में उतारेगा। इसकी तैयारी में एमआईटी के छात्र जुट गए हैं। सभी छात्रों बायोमेडिकल रोबोटिक्स विभाग के हैं। इस रोबोट को बनाने में विभाग के अध्यक्ष प्रो. आशीष श्रीवास्तव मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार की ओर से 10 लाख रुपये मिले हैं। एमआईटी वर्ष 2026 में इसे बाजार में उतारेगा। इस प्रोडक्ट को आईआईटी दिल्ली में हुए एसबीआई आडियाथॉन में भी चुना गया था। उन्होंने बताया कि इस प्रोडक्ट को बनाने पर एमआईटी के गौतम कुमार, दिव्य प्रकाश, छोटू कुमार, विवेक कुमार काम कर रहे हैं। टॉयलेट से किचन तक की करेगा सफाई: प्रो. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस मशीन का इस्तेमाल घर से लेकर बाहर तक किया जा सकेगा। क्लीनिंग रोबोट टॉयलेट से लेकर किचन ...