मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी के सत्र 2021-25 के असैनिक विभाग के सात छात्रों का चयन इकोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा ग्रेजुएट ट्रेनी इंजीनियर के पद पर किया गया है। इनको तीन लाख रुपये का सालाना पैकेज दिया जाएगा। कॉलेज के असैनिक विभाग के छात्र श्रवण कुमार, भास्कर कुमार, अविनाश कुमार, प्रणव कुमार, स्मृति कुमारी, सुनील रंजन एवं विक्रम कुमार का चयन हुआ है। चयन की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की गई। एमआईटी के प्राचार्य डॉ. मिथलेश कुमार झा ने सभी चयनित छात्रों को बधाई और उनके भविष्य के लिए शुभकामना दी। संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के प्रभारी प्रो. दीपक कुमार चौधरी ने बताया कि इस सत्र में आगे भी बहुत सारी कंपनियों को प्लेसमेंट ड्राइव के लिए आमंत्रण दिया गया है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के फैकल्टी कोऑर्डिनेट...