मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी के छात्र विशाल कुमार के खिलाफ विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने रेड वारंट जारी किया है। वारंट की कॉपी एसएसपी कार्यालय में भेजी गई है। हालांकि, सात साल से पुलिस विशाल का सुराग नहीं ढूंढ पा रही है। केस रिकॉर्ड में सदर थाना के अतरदह में उसका आवास बताया गया है। अब पता चल रहा है कि पढ़ाई के दौरान वह अतरदह में किराए पर रहता था। सदर थाने के तत्कालीन एएसआई शिवपूजन कुमार ने 24 सितंबर 2018 की रात खबड़ा मंदिर के समीप एनएच पर एमआईटी के तीन छात्रों को एक बाइक पर पकड़ा था। तीनों ने पूछताछ में अपना नाम गया के देवेंद्र कुमार, अहियापुर के अमन कुमार और अतरदह के विशाल कुमार बताया था। तलाशी लेने पर विशाल के पॉकेट से तीन पुड़िया गांजा मिला था। इस तरह तीनों को गिरफ्तार करते हुए सदर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तह...