मुजफ्फरपुर, जुलाई 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को हॉस्टल का आवंटन कर दिया गया है। एमआईटी ने शुक्रवार शाम इसकी अधिसूचना जारी कर दी। एमआईटी के छात्रावास संख्या 1 एच1 में 103 छात्रों को हॉस्टल आवंटन किया गया है। छात्रों को छात्रावास शुल्क और मेस शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के जरिये देना है। हॉस्टल फीस के तौर पर छात्रों को 16 हजार 400 प्रतिवर्ष और मेस शुल्क के तौर पर 20 हजार 790 रुपये 180 दिनों के लिए देने होंगे। छात्रों को हॉस्टल के लिए एक अंडरटेकिंग फार्म भी भरकर देना होगा। एमआईटी में छात्राओं के लिए भी हॉस्टल की सूची जारी कर दी गई है। पहली सूची में 16 छात्राओं को ही हॉस्टल दिया गया है। राज्य के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 28 जुलाई से इंजीनियरिंग की प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू होंगी। विज्ञान-प्रौ...