मुरादाबाद, सितम्बर 30 -- मुरादाबाद। मुरादाबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की टीम, न्यूरल नेक्सस ने तुलास इंस्टीट्यूट, देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता हैक द फ्यूचर 2.0 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में देशभर से 300 से अधिक टीमों ने आवेदन किया, जिनमें से 70 से अधिक टीमों को 30 घंटे के कठिन और चुनौतीपूर्ण हैकथॉन के लिए चुना गया। इन चुनी हुई टीमों में एमआईटी की टीम न्यूरल नेक्सस ने अपने बेहतरीन विचार और प्रभावशाली प्रस्तुति के बल पर दूसरा स्थान हासिल किया और 10 हजार रुपये का पुरस्कार प्राप्त किया। टीम न्यूरल नेक्सस में उज्ज्वल पालीवाल, तुषार वर्श्नेय, प्रियांशु शर्मा, शाश्वत सिंघल, दक्ष दीक्षित हैं। संस्थान डायरेक्टर डॉ. रोहित गर्ग, डीन सीएसई डॉ. मनीष गुप्ता, डीन अकादमिक डॉ. क्षितिज ...