मुजफ्फरपुर, जून 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता एमआईटी में इस वर्ष बीटेक में 480 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा। एआईसीटीई से एमआईट में केमिकल इंजीनियरिंग कोर्स की मान्यता भी मिल गई है। इस कोर्स में 30 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा। इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन ब्रांच में इस वर्ष 40 की जगह 60 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा। कंप्यूटर साइंस में भी इस वर्ष 30 की जगह 60 सीटों पर दाखिला होगा। एमआईटी के रजिस्ट्रार प्रो. रजनीश कुमार और एआईसीटीई के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. शहजाद हुसैन ने बताया कि एमआईटी में अब बीटेक और एमटेक मिलाकर कुल सीटें 787 हो गई हैं। रजिस्ट्रार ने बताया कि बीटेक में 480 सीटों के अतिरिक्त 10 प्रतिशत सीटें लैटरल इंट्री के लिए और 50 ईडब्ल्यूएस के लिए हैं। इस हिसाब से 87 सीटें बढ़ जाएंगी। एमआईटी के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) एमके झा ने बताया ...