बस्ती, जनवरी 14 -- बस्ती। ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन जिला इकाई की बैठक मंगलवार को टाउन क्लब स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में संगठन को विस्तार देते हुए पदाधिकारियों का मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया। संगठन को मजबूत बनाने व नीतियों व कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। जिलाध्यक्ष एजाज अहमद खान ने बताया कि फिरोज अमजदी को जिला महासचिव, सतेंद्र चौरसिया और नूर आलम को जिला सचिव नामित किया गया है। इसके अलावा शाबान अहमद को महादेवा विधानसभा क्षेत्र का अध्यक्ष, नसीरूद्दीन को रुधौली विधानसभा क्षेत्र का सचिव नामित किया गया है। खान कुलसूम एडवोकेट ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया है। प्रदेश युवा महासचिव मो. शोएब आजम, एससी/एसटी जिलाध्यक्ष रामनाथ गौतम, इरफान, अखिलेश सहित संगठन के अन्य लोग बैठक में मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...