हल्द्वानी, जुलाई 22 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। लामाचौड़ स्थित एमआईईटी में भारतीय शिक्षण मंडल की ओर से व्यास पूजन: गुरु-शिष्य ज्ञान परंपरा विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। यूओयू के व्यावसायिक अध्ययन विभाग के निदेशक प्रो. आशुतोष भट्ट ने गुरु-शिष्य परंपरा की ऐतिहासिकता और वर्तमान प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को गुरु-शिष्य परंपरा की आध्यात्मिक और बौद्धिक महत्ता समझाते हुए शिक्षा को आत्म विकास और समाज सेवा का माध्यम बनाने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि कुमाऊं विवि के प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष प्रो.अमित जोशी ने भारतीय ज्ञान परंपरा के मूल्यों पर जोर दिया। युवाओं को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। अध्यक्षता संयुक्त निदेशक कुमाऊं विवि प्रो.गीता तिवारी ने की। निदेशक डॉ. तरुण सक्सेना, एसीआईसी के सीईओ डॉ. कमल रावत, डॉ. उषा पॉल, डॉ...