हल्द्वानी, मई 8 -- हल्द्वानी। एमआईईटी कुमाऊं में आज शुक्रवार को वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव 'उल्लास 2025 का भव्य आयोजन किया जाएगा। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. बीएस बिष्ट ने बताया कि यह आयोजन छात्रों को शैक्षणिक तनाव से राहत दिलाने, उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देने और सामाजिक समरसता को प्रोत्साहित करने का अवसर प्रदान करेगा। समारोह में लोकगायिका प्रियंका मेहर भी पहुंचेंगी। रंगारंग लोकनृत्य, फैशन शो, संगीत कार्यक्रम, खेलकूद और विविध सांस्कृतिक गतिविधियां भी होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...