हल्द्वानी, सितम्बर 30 -- हल्द्वानी। उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल ने स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत एमआईईटी कुमाऊं, लामाचौड़ में कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया। कार्यक्रम में 90 छात्रों ने भाग लिया। डॉ. तरुण सक्सेना और डॉ. शैफाली कपूर, उषा पॉल, डॉ. विजय चन्याल, प्रदीप सिंह जीना ने छात्रों को सीपीआर के बारे में बताया। इस दौरान लाइव डेमो के माध्यम से सिखाया गया कि हृदय गति रुकने पर समय रहते सीपीआर देकर किसी व्यक्ति की जान कैसे बचाई जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...