मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- मीनापुर। रामपुरहरि थाने के मकसूदपुर के समीप शुक्रवार को मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस और मैजिक टकरा गई। इसमें मैजिक चालक नालंदा निवासी नवीन कुमार (25) जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। हादसे के बाद एंबुलेंस चालक फरार हो गया। हालांकि, एबुंलेंस पर सवार मरीज सुरक्षित है। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...