रुडकी, जुलाई 18 -- मेयर अनीता देवी अग्रवाल और मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी ने शुक्रवार को सॉलियर स्थित एबीसी सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान देहरादून से पशु चिकित्सकों ने कुछ सुझाव दिए। जिसके तहत एबीसी सेंटर में सुधार किया जा रहा है। इसके बाद इसका संचालन किया जाएगा। एबीसी सेंटर में करीब 20 कम्पार्टमेंट बनाए गए हैं। इसके साथ ही बिजली, पानी, शौचालय आदि की भी व्यवस्था कर दी गई है। इस दौरान पार्षद अनुराग त्यागी, पार्षद नवनीत शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि रमेश जोशी, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...