जमुई, जुलाई 21 -- चकाई,निज प्रतिनिधि। स्थानीय पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चकाई नगर इकाई द्वारा रविवार को सदस्यता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्त्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री पशुपतिनाथ उपमन्यु, जिला संयोजक अखिलेश सिंह तथा जिला सह संयोजक दीपक कुमार मुख्य रूप शिरकत किया।कार्यशाला में आगामी सदस्यता अभियान की रणनीति, कार्य योजना और लक्ष्य पर विस्तृत चर्चा की गई। इस वर्ष जमुई जिले में दस हजार छात्र-छात्राओं को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। विभाग संगठन मंत्री पशुपतिनाथ उपमन्यु ने कहा कि परिषद का सदस्यता अभियान राष्ट्र निर्माण की दिशा में पहला कदम है। परिषद केवल संगठन नहीं, एक विचार है जो हर...