अल्मोड़ा, अगस्त 28 -- चौखुटिया। एबीवीपी रानीखेत जिले के मासी नगर की नगर कार्यकारिणी का गठन हुआ। महिमा मेहता को मंत्री, करन बिष्ट, करन सिंह उपाध्यक्ष, योगेश बंगारी को सोशल मीडिया संयोजक, बीरेंद्र सिंह, दीक्षा वर्मा, मीना रावत, मीनल आर्या, निर्मला,काजल, आशा आर्या, विद्या रावत, चंद्रा बिष्ट, रश्मि शर्मा, खुशी, कविता, मानसी को भी जिम्मेदारी सौंपी। यहां गीतांशु जोशी, प्रांत सह संयोजक खेलों भारत राहुल बिष्ट, आनंद नेगी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...