अलीगढ़, अक्टूबर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। छात्रों में कला और संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने और प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के राष्ट्रीय कला मंच द्वारा अलीगढ़ महानगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न कला प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में हेमलता, कृति, नीरू और ओम चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय कला मंच के तहत नृत्य, मेहंदी, ड्राइंग (चित्रकला), रंगोली और संगीत जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। निर्णायक मंडल ने प...