सुल्तानपुर, फरवरी 11 -- सुलतानपुर,संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में खेलो भारत काशी प्रांत में खेल कुंभ का आयोजन 2 फरवरी से 10 फरवरी तक हुआ। इसी के अंतर्गत बल्दीराय इकाई की ओर से स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुशभवनपुर जिले के जिला सह संयोजक विपुल मिश्रा ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम का सोमवार को आखिरी दिन था। इसमें 72 छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए प्रतिभागियों को ट्रॉफी मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में रामरती मेमोरियल चिल्ड्रेन स्कूल की छात्रा श्रद्वा दूबे प्रथम, जुरीशा द्वितीय व तृतीय स्थान साक्षी यादव आर बी ए...