पिथौरागढ़, फरवरी 14 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पुलवामा हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। शुक्रवार को एलएसएम कैंपस स्थित स्मारक में शहीदों को याद किया। 14 फरवरी 2019 को दोपहर करीब 3 बजे श्रीनगर नेशनल हाईवे पर अवंतीपोरा के गोरीपोरा में आतंकियों ने इस कायराना हमले को अंजाम दिया था। सीआरपीएफ के काफिले में 60 से अधिक सैन्य वाहन थे। जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। एबीवीपी जिला संयोजक इंदर सिंह बथ्याल ने कहा कि आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेंगी। इस दौरान प्रो.खीमा बेनीवाल,प्रदेश सह मंत्री दीक्षा सोनी,अशोक उप्रेती,तिलक राज पाठक,दिवस ओझा,जतिन भट्ट,विशेष ठगुन्ना,ओम,रोनित मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...